September 20, 2024

बलौदाबाजार हिंसा में विधायक देवेंद्र यादव के घर पहुंची पुलिस, MLA ने एक्स पर कहा- ‘सतनामी युवाओं के लिए हमेशा गरजता रहूंगा’ 

दुर्ग। बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूछताछ के लिए बलौदाबाजार पुलिस भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 निवास पर पहुंची है. इसकी सूचना मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक विधायक के बंगले के बाहर बड़ी संख्या में एकजुट हुए हैं और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे.

विधायक देवेंद्र यादव के घर के बाहर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक जुटे हैं. वहीं भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात हैं. बता दें कि शुक्रवार 16 अगस्त को विधायक देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूछताछ के लिए नोटिस मिला था. विधायक ने नोटिस की तामीली नहीं की थी. आज घर पर पूछताछ करने बलौदाबाजार पुलिस पहुंची है.

इधर विधायक के घर पुलिस टीम पहुंचने की सूचना के बाद समर्थकों का जमावड़ा निवास के बाहर लग गया है. सैंकड़ों कार्यकर्ता सेक्टर पांच स्थित विधायक निवास पहुंच गए हैं. विधायक प्रतिनिधि ने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पर देवेंद्र यादव को जबरन फंसाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

छत्तीसगढ़ की साय सरकार पहले तो विफल हो जाती है. छत्तीसगढ़ के इतिहास में ये पहले कभी नहीं हुआ कि एसपी ऑफिस और प्रशासन कार्यालय फूंक दिया गया. इसके बाद पुलिस बिना सबूत के सतनामी भाइयों को जेल में डालती है फिर उन्हें एक नेता के खिलाफ बयान देने का दबाव डालती है. आज बिना किसी बात के पुलिस विधायक निवास पहुंची है. पुलिस से कहा गया कि विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लें लेकिन पुलिस किसी भी बात का जवाब नहीं दे रही है.- आशीष यादव, विधायक प्रतिनिधि

कई घंटे से बलौदाबाजार पुलिस पहुंची है. देवेंद्र यादव पुलिस से पूछ रहे हैं कि जो भी नोटिस या कोई पत्र है तो दिखा दीजिए लेकिन पुलिस कुछ भी नहीं दिखा रही है.-राजेंद्र परगनिहा, विधायक प्रतिनिधि

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!