September 21, 2024

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी

रायपुर। देशभर के साथ छत्तीसगढ़ में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है. श्रीकृष्ण मंदिर में सुबह से भक्तों की लाइन लग गई है, जो देर रात तक जारी रहेगी. इधर मौसम विभाग ने जन्माष्टमी पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. इसलिए घर से निकलने से पहले मौसम जरूर देखें.

जन्माष्टमी पर छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में येलो अलर्ट: भारी बारिश का अलर्ट मुख्य रूप से उत्तरी छत्तीसगढ़ में दिया गया है. ये जिले है कोरिया, यहां भारी बारिश और गरज चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट है. सूरजपुर और बलरामपुर में भी मौसम लगभग ऐसा ही रहेगा. सरगुजा और जशपुर में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी है. इसलिए घर से बाहर निकलते समय सावधान रहे. कोरबा में भारी बारिश होगी. ये चेतावनी 26 अगस्त के लिए है. इसी तरह 27 अगस्त को भी कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और जशपुर के कई इलाकों में भारी बारिश और गरज चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट है.

छत्तीसगढ़ में अब तक कितनी बारिश हुई: छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक अच्छी बारिश हुई है. अब तक पूरे प्रदेश में 925.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जबकि सामन्य रूप से अब तक 875 मिलीमीटर बारिश ही होनी थी.

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा बारिश कहां हुई: प्रदेश में मानसून एक्टिव होने के बाद सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर में हुई है. यहां 1838.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके बाद बलरामपुर में 1233.7 मिलीमीटर बारिश हुई. इसी तरह मोहला मानपुर, मुंगेली और सुकमा में भी अच्छी बारिश हुई है.

छत्तीसगढ़ में सबसे कम बारिश कहां हुई: छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में इस साल अब तक काफी कम बारिश हुई. ये जिले हैं बेमेतरा, दुर्ग, जशपुर, सारंगढ़ बिलाईगढ़ और सरगुजा. सरगुजा में सबसे कम 550.3 मिलीमीटर बारिश हुई. जो सामान्य से 39 प्रतिशत कम है. बेमेतरा में 480.4 मिलीमीटर बारिश हुई जो सामान्य से 40 प्रतिशत कम है. दुर्ग में 581.8 मिलीमीटर बारिश हुई जो सामन्य से 22 प्रतिशत कम है. जशपुर में 30 प्रतिशत कम बारिश हुई.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!