Haryana : कांग्रेस ने जारी की 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जुलाना से विनेश फोगाट को टिकट
नईदिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 31 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. विनेश फोगाट को जुलाना सीट से प्रत्याशी बनाया है. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान को होडल (एससी) सीट से टिकट दिया गया है. भूपिंदर हुड्डा को गढ़ी सांपला किलोई, कुलदीप वत्स को बादली और सुरेंद्र पंवार को सोनीपत सीट से उम्मीदवार घोषित किया है.
पहली लिस्ट में भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत 28 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है. इसमें रेवाड़ी से लालू प्रसाद यादव के दामाद और कांग्रेस के सिटिंग विधायक चिरंजीव राव पर पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताया है. भिवानी-महेंद्रगढ़ से लोकसभा चुनाव हारने वाले महेंद्रगढ़ के सिटिंग विधायक राव दान सिंह को महेंद्रगढ़ से एक बार फिर टिकट मिला है.
राज्य की 50 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है AAP
विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सहमति बनती नहीं दिख रही है. इसलिए आप राज्य की 50 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है. सूत्रों का कहना है कि आम आदमी पार्टी रविवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. आम आदमी पार्टी हरियाणा में 10 सीट मांग रही है. कांग्रेस पांच से सात सीट की पेशकश कर रही है.
AAP और कांग्रेस ने इन राज्यों में साथ लड़ा था चुनाव
यही वजह है कि सीट बंटवारे को लेकर सहमति बनती नजर नहीं आ रही है. इंडिया गठबंधन का हिस्सा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने हरियाणा, गुजरात और दिल्ली में लोकसभा चुनाव साथ लड़ा था. हरियाणा में आम आदमी पार्टी को कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट मिली थी. यहां से सुशील गुप्ता ने चुनाव लड़ा था. वो बीजेपी के नवीन जिंदल से हार गए थे. हरियाणा की सभी 90 सीटों पर 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी. 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.