January 5, 2025

CG BREAKING : एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम  हत्या, इलाके में फैली सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस…

BeFunky-photo-8-1024x461

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. यह मामला कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम छरछेद का है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया आरोपियों ने टोनही के संदेह में 2 बहन, 1 भाई और 1 बच्चे की निर्मम हत्या की है. पुलिस ने संदेह के आधार पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कसडोल पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही.

बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है, मृतकों में 2 महिला यशोदा बाई, जमुना बाई,एक पुरुष चेतराम केंवट और एक मासूम बच्ची जमुना शामिल बताए जा रहे है, इस खूनी वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है, घटना अब से कुछ देर पहले की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कसडोल थाना इलाके के छरछेद गांव की बताई जा रही है,जहां एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है, आरोपियों ने हत्या जैसे खौफनाक वारदात को क्यों अंजाम दिया इस बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मील पाई है, बताया जा रहा है कि जादू, टोना के शक में आए दिन विवाद होता था इस वजह से आरोपियों ने वारदात को अंजाम को अंजाम दिया है, इधर मामले की सूचना मिलते ही कसडोल पुलिस ने संदेह के आधार पर हत्याकांड से जुड़े तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है,वहीं पुलिस मामले की जांच शुरू कर दिया।

error: Content is protected !!