January 8, 2025

CG : आसमान से बरसी मौत; आकाशीय बिजली गिरने से 4 स्कूली बच्चे समेत 8 लोगों की मौत

MAUT KI BIJLI

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आसमान से बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई. इनमें 4 स्कूली बच्चे और 4 ग्रामीण हैं. बताया जा रहा कि आज दोपहर बारिश से बचने के लिए सभी लोग खंडहर में रुके थे, तभी आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई. यह घटना जोरातराई गांव की है.

सूबे में आसमानी आफत से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से राजनांदगांव जिले में आठ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं।

दरअसल, दोपहर में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। जिला मुख्यालय के करीब ही सोमनी थाना क्षेत्र में भारी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस। घटना सोमनी थाना क्षेत्र के ग्राम जोरातराई की।

error: Content is protected !!