उप सचिव के घर फिर से पहुँची आईटी की टीम, सील तोड़ कर जाँच शुरू
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में आयकर छापे की रुकी हुई कार्यवाई फिर से शुरू हो गई हैं। उप सचिव सौम्या चौरसिया के अपने निवास पहुँचने के बाद आज सुबह आयकर विभाग के अधिकारी भी पहुँच गए. आईटी की टीम अपने साथ बैंक के अधिकारियों को लेकर भी पहुँची. जुनवानी के सूर्या रेसीडेंसी स्थित घर की सील तोड़कर आईटी की टीम ने जाँच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि आयकर विभाग की टीम ने तीन दिन पहले सौम्या चौरसिया के घर पर दबिश दी थी. लेकिन घर पर ताला लगने होने के चलते अधिकारी अंदर प्रवेश नहीं कर पाए थे। इस दौरान दिन और रात अधिकारी सौम्या चौरसिया के घर ही मौजूद रहें, लेकिन मौके पर किसी के नहीं पहुँचने के बाद मकान को सील कर दिया गया था. रविवार की रात सौम्या चौरसिया अपने घर पहुँचीं और आईटी के अधिकारियों से बात की थी। अधिकारियों ने सोमवार सुबह आने की सूचना दी थी।भिलाई स्थित बंगले पर सोमवार दोपहर करीब 12 बजे आयकर की टीम पहुंच गई है। उपसचिव सौम्या ने टीम के सुबह 8 बजे पहुंचने का दावा किया था। आयकर विभाग की टीम ने दो दिन पहले उनके बंगले को सील कर दिया था।