September 28, 2024

महाकाल मंदिर के पास बड़ा हादसा, दीवार गिरने से दो की मौत, चार घायल

उज्जैन। देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन स्थित महाकाल ज्योतिर्लिंग (Mahakaleshwar Jyotirlinga) मंदिर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक दीवार गिरने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए.

बता दें कि उज्जैन में लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है. बारिश के कारण महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 के सामने गणेश मंदिर के पास एक दीवार गिर गई. हादसे में दीवार के पास बैठे आधा दर्जन लोग उसमके मलबे में दब गए. हादसा होते ही अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दबे हुए लोगों को निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां डाक्टर ने एक महिला और एक अज्ञात युवक को मृत घोषित कर दिया. चार घायलों का उपचार जारी है.

बारिश की वजह से ढह गई दीवार
महाकाल मंदिर समिति प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि हादसा महाकाल मंदिर के सामने गणेश मंदिर के पास स्थित पुराने महाराज वाड़ा स्कूल की दीवार लगातार बारिश के कारण ढह गई. इस दौरान छह लोग दीवार के नीचे दब गए. रेस्क्यू कर दीवार के नीचे दबे छह लोगों को निकाला गया. लेकिन इनमें से दो की मौत हो गई.
कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया की घायलों का शासकीय चालक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. तीन घायल और एक मृतक पहचान के प्रयास किया जा रहे है.

होली पर हुआ था हादसा
मार्च महीने में होली पर महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में भस्म आरती के दौरान भी बड़ा हादसा गुआ था. गुलाल उड़ाने के दौरान आग लग गई थी और हादसे में 14 पंडे पुजारी और सेवक घायल हो गए थे. इनमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई थी.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!