October 5, 2024

केएसके महानदी पावर प्लांट के सामने भू विस्थापित किसानों का धरना जारी, 24 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

जांजगीर-चांपा। केएसके महानदी पावर प्लांट के गेट सामने भू विस्थापित किसान अपनी 24 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना पर बैठे हैं. किसानों का आरोप है कि बार-बार प्रशासन को अपनी समस्याओं से अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है. किसान नेताओं ने कहा कि पहले भी उन्होंने आंदोलन किया था, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिले. वे प्लांट प्रबंधन पर मनमानी और तानाशाही का आरोप लगा रहे हैं.

किसानों ने एक ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन को सूचित किया था कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे प्रदर्शन करेंगे. किसानों ने बताया कि उनके प्रतिनिधि मांगों को लेकर पहले ही कलेक्टर से मिल चुके हैं और शासन द्वारा प्रभावित गांवों की समस्याओं की सूची प्लांट प्रबंधन के पास भेजी जा चुकी है. इसके बावजूद प्रबंधन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. किसानों की मांगों का उचित समाधान न होने पर वे आज फिर से एकजुट होकर केएसके महानदी पावर प्लांट के गेट के सामने धरना पर बैठ गए हैं.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!