November 23, 2024

CG में फिर बड़ा एक्शन : 7 नक्सली ढेर, AK-47, SLR समेत अन्य हथियार बरामद

नारायणपुर/दंतेवाड़ा बस्तर में सुरक्षा बलों को फिर बड़ी सफलता मिली है. नारायणपुर और दंतेवाड़ा के सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए हैं. घटना स्थल से AK 47, SLR सहित कई अन्य हथियार बरामद किया गया है. सर्च ऑपरेशन जारी है. इसकी पुष्टि एसपी प्रभात कुमार ने किया है.

पुलिस के मुताबिक, नारायणपुर अबूझमाड़ के क्षेत्र में माओवादियो की उपस्थिति की सूचना प्राप्त होने पर जिला नारायणपुर – दंतेवाड़ा की संयुक्त पुलिस पार्टी आज सर्चिंग अभियान पर गई थी. इस दौरान एक बजे पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

दंतेवाड़ा नारायणपुर बॉर्डर पर आज नक्सल एनकाउंटर हुआ है. सात नक्सली मारे गए हैं. सातों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं: गौरव राय, एसपी, दंतेवाड़ा

इस मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए. सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं. मौके से AK 47, SLR सहित कई अन्य हथियार भी बरामद किया गया है. वहीं सभी जवान सुरक्षित हैं. सर्च अभियान जारी है.

पुलिस अधीक्षक गौरव राय का कहना है कि एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आज मुखबिर से सूचना मिली की जंगल में नक्सली जमा हैं और किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलने के बाद फोर्स को मौके के लिए रवाना किया गया. फोर्स को आता देख माओवादियों की ओर से गोलीबारी शुरु की गई. जवानों ने भी नक्सलियों को करारा जवाब दिया. जवानों को भारी पड़ता देख मौके से नक्सली पीछे हट गए. हमारे सभी जवान सुरक्षित हैं. कई और नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है.

error: Content is protected !!