January 9, 2025

CG : राजधानी के इस स्कूल मैदान में नहीं होगा रावण दहन, रामलीला आयोजन की भी अनुमति नहीं

images

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में चारो तरफ जहाँ विजयादशमी पर्व धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही हैं। वहीँ बीरगांव नगर निगम क्षेत्र के सबसे बड़े शासकीय स्कूल के मैदान में इस बार रावण दहन नहीं होगा और न ही एक दिवसीय रामलीला आयोजन होगा। जी हाँ आपने सही सुना और पढ़ा, प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी हैं।

बता दें कि बिरगांव दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष व पार्षद वेदराम साहू ने पात्र लिखकर आडवाणी आर्लिन्कन स्कूल के मैदान में विजयादशमी के अवसर पर रावण दहन और रामलीला का आयोजन करने की अनुमति जिला प्रशासन से मांगी थी। समिति के पत्र पर जिला प्रशासन ने स्कूल प्राचार्य से उनका अभिमत माँगा। प्राचार्य ने प्रबंध समिति और शाला विकास समिति की बैठक लेकर सबकी राय मांगी। बैठक में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्कूल के खेल मैदान को स्कूल और बच्चों के खेलजूद के अलावा अन्य किसी भी राजनितिक, धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन के लिए नहीं दिए जाने का निर्णय लिया। इस बात से अभिमत के के साथ स्कूल ने प्रशासन को अवगत करा दिया।

इसके बाद जिला प्रशासन ने उक्त मैदान में आयोजन की अनुमति देने से इंकार करते हुए दशहरा उत्स्व समिति को जवाबी पत्र लिखते हुए अवगत करा दिया हैं।

error: Content is protected !!