January 11, 2025

CM साय ने नए सीएम हाउस में दुर्गाष्टमी के अवसर पर पूजा अर्चना कर नए घर से अपने काम-काज की शुरुआत की।

VISHNUDEV SAI11

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने नए निवास में विधिवत पूजा- अर्चना की। पूजा के बाद उन्होंने नए आवास से काम-काज शुरुआत किया। वहीं सीएम साय ने CM साय ने ट्वीट करते हुए कहा कि, यह निवास प्रदेश की 3 करोड़ जनता का निवास है। जिसके दरवाजे जनहित के लिए सदैव खुले हैं। साय नवरात्रि में ही गृह प्रवेश की पूजा कर चुके हैं।

दरअसल सीएम साय ने आज अपने नए सीएम हाउस में पूरे परिवार के साथ विधि विधान से मां दुर्गा की पूजा की। इस दौरान दुर्गा अष्टमी के अवसर पर उन्होंने नव कन्या भोज भी करवाया। साथ ही सीएम साय ने नए बंगले से ही अपने काम- काज की शुरुआत की है।

नया सीएम हाउस बनकर तैयार : नए सीएम हाउस का निर्माण नया रायपुर पूरा सेक्टर 24 हो चुका है। 8 एकड़ में सर्व सुविधा युक्त CM का बंगला बना है। नवरात्रि में ही गृह प्रवेश की पूजा कर चुके हैं।

error: Content is protected !!