November 23, 2024

CG : ‘क्या छुपाने की कोशिश कर रहे हैं गृहमंत्री’, दीपक बैज हसदेव में पीड़ितों के करेंगे मुलाकात, विजय शर्मा से किया सवाल….

रायपुर। हसदेव के परसा कोल ब्लॉक को लेकर स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। गुरुवार को पुलिस की तैनाती में पेड़ों की कटाई का ग्रामीणों ने विरोध किया था। इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हुई थी जिसमें कई लोगों के घायल हो गए थे। अब इस मामले में सियासत भी तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला था। वहीं, शनिवार को पीसीसी चीफ दीपक बैज हसदेव का दौरा करने के लिए रवाना हो गए। दीपक बैज के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई सीनियर नेता और विधायक भी शामिल हैं।

उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने की कोशिश
हसदेव रवाना होने से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा- आज हम लोग पीसीसी के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ जा रहे हैं। हसदेव में चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लगातार पेड़ की कटाई हो रही है। बीजेपी वहां फर्जी ग्राम सभाएं करवा रही है। दीपक बैज ने कहा कि पुलिस और आदिवासियों के बीच वाद विवाद हुआ जिसके बाद पुलिस ने आदिवासियों पर लाठी चार्ज किया है।

हसदेव मामले में सीएम की नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
दीपक बैज ने कहा कि इस पूरे मामले में अदिववासी मुख्यमंत्री और वन मंत्री का बयान तक नहीं आता है। हम हसदेव में पेड़ों की कटाई के खिलाफ विरोध में शामिल होने जा रहे हैं। कांग्रेस हमेशा आदिवासियों के साथ खड़ी है। बता दें कि हदसेव में परसा कोल ब्लॉक के लिए 6000 पेड़ों की कटाई की बात कही जा रही है।

दीपक बैज ने- विजय शर्मा से किया सवाल
वहीं, लोहारीडीह हिंसा मामले में दीपक बैज ने गृहमंत्री विजय शर्मा से बड़ा सवाल किया है। उन्होंने कहा कि कल रात कचरू साहू की बेटी और गांव वालों को अपने ऑफिस में क्यों बुलाया गया था। आखिर गृहमंत्री क्या छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। लोहारीडीह मामले में सरकार बेनकाब हो चुकी है और कवर्धा की जनता ने गृहमंत्री की स्थिति को भी देख लिया है। वहीं, सूरजपुर जिले की घटना पर भी हमला बोला है।

error: Content is protected !!