January 6, 2025

विकास की यात्रा में ऊंची उड़ान, आदिवासी बाहुल्य सरगुजा की एयर कनेक्टिविटी से कितनी बदलेगी तस्वीर ?

AMBIKA-AA11

सरगुजा। कभी पिछड़े संभागों में गिने जाने वाले सरगुजा संभाग के दिन अब बदलने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ही अंबिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा का उद्घाटन वर्चुअली किया. एयर कनेक्टिविटी शुरु होने के बाद सरगुजा में तेजी से बदलाव नजर आने लगेगा. सबसे ज्यादा फायदा लोगों को आने जाने में मिलेगा. पहले इलाज और नौकरी के लिए कम वक्त में लोगों को बढ़े शहरों में पहुंचने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. पर अब ऐसा नहीं होगा. अब यहां के लोगों को भी समय पर इलाज और क्वालिटी एजुकेशन की सुविधा मिल पाएगी. नौकरी के अवसर भी मुहैया होंगे.

हेल्थ, एजुकेशन और बिजनेस सेक्टर में आएगा बदलाव: एयर कनेक्टिविटी का फायदा यहां के बिजनेस को भी मिलेगा. बड़े बड़े शहरों से आने वाला माल कम समय में यहां पहुंचेगा. सामान के खराब होने की संभावना कम होगी. चेंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े लोग भी कहते हैं कि हवाई सेवा शुरु होने से बिजनेस में बूम आएगा. रेल सुविधा की भी कमी होने के चलते यहां के लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा था. रेल सुविधाओं की कमी और हवाई नेटवर्क नहीं होने के चलते सरगुजा संभाग स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार और फैशन के क्षेत्र पिछड़ा रहा.

कारोबार में आएगी तेजी: चेंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े अभिषेक सिंह कहते हैं कि हवाई सेवा शुरु होने से सरगुजा में होने वाले व्यापार में तेजी आएगी. जो सामान लंबे वक्त में यहां पहुंचता था वो जल्दी आएगा. जो फैशन दिल्ली और मुंबई में पुराना हो जाता है वो लौटकर यहां आता है. एयर कनेक्टिविटी होने से बड़े शहरों का फैशन भी यहां जल्दी आएगा. व्यापारियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्था होगी. ग्राहकों को उचित और क्वालिटी का माल कम कीमत पर मिलेगा. सबसे ज्यादा फायदा कपड़ा बाजार होगा. लोगों के पास च्वॉयस का मौका होगा.

हेल्थ सेक्टर में होगा सुधार: डॉ अमीन फिरदौसी कहते हैं कि हवाई सेवा शुुरु होने से सरगुजा में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा. स्वास्थ्य से लेकर एजुकेशन के सेक्टर में बड़ा बदलाव होगा. बड़े बड़े डॉक्टरों का यहां आना जाना होगा. बड़ी बड़ी बीमारियों की जांच और इलाज के लिए बाहर जाने की जरुरत नहीं पडे़गी. गंभीर रुप से बीमार मरीजों की जांच के लिए बाहर से स्पेशलिस्ट डॉक्टर आ सकेंगे. मरीजों को इससे बड़ी सुविधा मिलेगी. पहले यहां के लोग अपने इलाज के लिए रायपुर, बिलासपुर, रांची और बनारस जाते थे. अब उनको यहीं पर इलाज मिले पाएगा. ये बड़ी सौगात सरगुजा के लोगों को मिली है.

एजुकेशन सिस्टम में आएगा बदलाव: छात्र नेता हिमांशु जायसवाल का कहना है कि हवाई सेवा की शुरुआत होने से छात्रों को शिक्षा के बेहतर मौके मिलेंगे. नौकरी और इंटरव्यू के लिए जल्दी में कहीं आना जाना आसान होगा. एजुकेशन में कहीं कोई फैकल्टी की कमी होगी तो वो दूर की जा सकती है. एजुकेशन सिस्टम में बदलाव और सुधार होने से छात्रों को इसका बड़ा फायदा मिलेगा. शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति आएगी.

error: Content is protected !!