January 10, 2025

मंत्रियों के साथ दौड़े सीएम, रायपुर में हुआ राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन

rrr-ala

रायपुर। राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर रायपुर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. रन फॉर यूनिटी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ शामिल हुए. सीएम ने मंत्रियों के साथ दौड़ में भी हिस्सा लिया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाता है. आयोजन के दौरान सीएम ने प्रदेशवासियों को धनतेरस, दीपावली, अन्नकूट, राज्य स्थापना दिवस और आने वाले छठ महापर्व की बधाई दी.

रायपुर के तेलीबांधा में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. आयोजन में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर रन फॉर यूनिटी का आोयजन किया जाता है. आयोजन का मकसद में एकजुटता और अखंडता को बढ़ावा देना है. सीएम विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए सीएम विष्णु देव साय, मंत्री रामविचार नेताम, टंकराम वर्मा, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े, धार्मिक गुरु खुशवंत साहेब और पुरंदर मिश्रा ने भी दौड़ लगाई.

सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की सभी रिसायतों को भारत में मिलाया. भारत की एकता और अखंडता को एक रखने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. :विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री

मंत्री रामविचार नेताम ने भी राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी है. मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि ऐसे पावन मौके पर हमें देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने का प्रण लेना चाहिए. टंकराम वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का जो लक्ष्य रखा है उसे हमें हासिल करना है. लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम सभी को मिलकर आगे बढ़ना है. 31 अक्टूबर को दीपावली होने के चलते इस बार रन फॉर यूनिटी का आयोजन 29 अक्टूबर को राज्य सरकार ने किया है.

error: Content is protected !!