January 1, 2025

उमाश्री फाउंडेशन ने यूपीएससी तैयारी के लिए पायल पांचे को दी प्रोत्साहन राशि

1731078585890

बालाघाट। प्रतिभा हर घर में है, जरूरत है तो उसे संवारने की। इसी मीमांसा से प्रख्यात कवि, लेखक पंडित सुधाकर शर्मा की धर्म पत्नी उमाश्री की स्मृति में जनकल्याण के लिए समर्पित उमाश्री फाउंडेशन ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय से सटे ग्राम बघोली की एक होनहार बालिका पायल पिता जगलाल पांचे को संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी की तैयारी के लिए 6 हजार की प्रोत्साहन राशि भेंट की। साथ ही पायल पांचे को इस परीक्षा में सफल होने के लिए यथासंभव मदद का आश्वासन भी उमाश्री फाउंडेशन के पदाधिकारी और सदस्यों ने जताया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कांवरे, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश रंगलानी, वरिष्ठ नेता अभय सेठिया, महेंद्र सुराना, उमाश्री फाउंडेशन के अध्यक्ष पंडित सुधाकर शर्मा, पंडित राजेश दुबे, शरद बाहेश्वर, पवन बाहेश्वर, जगलाल पांचे सहित बड़ी संख्या में उमाश्री फाउंडेशन के पदाधिकारी, सदस्य एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। जिन्होंने बालिका पायल पांचे को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता अर्जित कर ग्राम बघोली, बालाघाट ही नहीं अपितु सारे देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। ताकि हर मेहनत का बच्चों में यह संदेश जाए कि आज हम जो प्रयास कर रहे हैं उसका परिणाम एक न एक दिन अवश्य सुखदाई होता है।

योगदान का शुभ अवसर: अभय सेठिया

फाउंडेशन के पदाधिकारी, वरिष्ठ समाजसेवी अभय सेठिया ने यहां कहा कि, हम अपने आपको सौभाग्यशाली मानते हैं कि ऐसी संघर्षशील बालिका के उज्जवल भविष्य के लिए हमें योगदान करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा हमारे द्वारा समय-समय पर जरूरतमंदों की मदद की जाती रही है। हाल ही में फाउंडेशन और हमारे सहयोगी के द्वारा लालबर्रा क्षेत्र की एक बालिका के इलाज के लिए भी विशेष सहयोग किया गया।

गर्व और गौरव : रामकिशोर कावरे

जहां अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर भाजपा जिलाध्यक्ष व पूर्व मंत्री रामकिशोर ‘नानो’ कांवरे ने भी प्रदेश मरार माली महासभा की ओर से प्रतिभावान बालिका पायल पांचे को समय-समय पर विशेष सहयोग देने की बात कही। उन्होंने आगे कहा यह मेरे लिए गर्व और गौरव की बात है कि मेरे एक छोटे से ग्राम की एक बालिका देश की सर्वोच्च परीक्षा हासिल करना चाहती है निश्चित ही वह अपने मुकाम को प्राप्त करेगी। श्री कावरे उमाश्री फाउंडेशन की इस सराहनीय पहल की भूरी, भूरी तारीफ करते हुए उसकी भावनाओं का सम्मान किया।

error: Content is protected !!