November 14, 2024

छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का बढ़िया मौका : CGPSC में निकली कई पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नौकरी की तलाश करने वालों के लिए काम की खबर है. हाल ही में छत्तीसगढ़ लोक सेवा योग (CGPSC) ने सूबेदार/उपनिरीक्षक संवर्ग और प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती में इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आप इस भर्ती के लिए 21 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. आज हम आपको इस भर्ती की सभी डिटेल्स बताएंगे.

शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपके पास मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय या संस्थान से संबंधित ग्रेजुएशन की डिग्री (जैसे बीएस या बीएससी) होनी चाहिए.

क्या है उम्र सीमा ?
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी.

क्या है आवेदन शुल्क ?
इस अभियान में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना अनिवार्य होगा। हालांकि, छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए यह भर्ती निशुल्क है. वहीं, अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, साथ ही पोर्टल शुल्क भी देना होगा.

यदि आवेदन में कोई गलती हो जाती है, तो उसे सुधारने के लिए अतिरिक्त 500 रुपये का शुल्क अदा करना होगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

कैसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर ‘ONLINE APPLICATION’ के लिंक पर क्लिक करें।
अब भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
पंजीकरण के लिए सबसे पहले ‘रजिस्ट्रेशन फॉर्म’ पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी भरें।
पंजीकरण पूरा करने के बाद, अन्य सभी जरूरी विवरण भरें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
इसके बाद, आवेदन फॉर्म को सबमिट करें।
अंत में, आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

error: Content is protected !!