डिप्टी कलेक्टर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज, महिला की शिकायत के बाद हुई है FIR
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ रेप का केस दर्ज हो गया है. पुलिस ने एक महिला की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की है. शादी का झांसा देकर महिला से लगातार रेप करने का आरोप है. राजगढ़ जिले के पचोर थाने में मामला दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
भोपाल में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते पर गुरुवार रात महिला कर्मचारी से दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया गया. डिप्टी कलेक्टर ने पचोर में तहसीलदार रहते हुए डिप्टी कलेक्टर ने एक महिला कर्मचारी से शादी का वादा कर संबंध बनाए थे. अर्से से दोनों के बीच शादी को लेकर कहासुनी झगड़ते रहते थे. महिला कर्मचारी को लगातार सोरते टालते रहे जैसे ही वो भोपाल में पदस्थ हुए शादी से मुकर गए तो महिला कर्मचारियों ने राजगढ़ जिले के पचोर थाने में आवेदन दिया.
आरोप सही पाए जाने पर दर्ज हुई FIR
पुलिस ने जब मामले में एफआईआर दर्ज करने में हिला हवाली की तो पिछले दिनों मध्य प्रदेश पुलिस के सिटिजन पोर्टल पर ई एफआईआर दर्ज कर ली गई. इस पूरे मामले में इसके पहले एसपी राजगढ़ ने मामले की जांच के आदेश भी दिए थे और जांच पचोर थाने के थाना प्रभारी को सौंपी गई. जांच में पीड़ित महिला के आरोप सही पाए गए. इसके बाद गुरुवार को महिला को पचोर थाने बुलाया गया पूछताछ की गई इसका महिला द्वारा दिए गए आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई.
दूसरी और इस पूरे मामले में आरोपी डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते का कहना हे कि आरोपी महिला की उन्होंने मदद की थी. उसका अपराधिक रिकॉर्ड भी है. महिला पचोर के बोडा थाना क्षेत्र की रहने वाली है.जो अपराधियों से जुड़ा हुआ है. उधर पूरे मामले को लेकर भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने टिप्पणी करने से इनकार किया है. उनकी माने तो पुलिस अपना काम कर रही है. दूसरी और मामला दर्ज होने के बाद अब डिप्टी कलेक्टर के ऊपर भी करवाई की तलवार लटक रही है. मामले से जुड़े हुए कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जो पीड़ित और डिप्टी कलेक्टर के नजदीकी संबंधों का खुलासा करते हैं. इनमें से एक वीडियो पीड़ित महिला के साथ बाजार में डिप्टी कलेक्टर की शॉपिंग करते हुए भी है. माना जा रहा है कि इस मामले में जल्द ही डिप्टी कलेक्टर राजेश की गिरफ्तारी हो सकती है.