November 15, 2024

CG : धान खरीदी केन्द्रों पर माइक्रो एटीएम की सुविधा, किसानों को 10 हजार रुपये तक ऐसे होगा तत्काल भुगतान

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की शुरुआत 14 नवंबर से हो गई है. राजधानी सही पुरे प्रदेश में किसान बड़ी संख्या में धान खरीदी केंद्र पहुँचने लगे हैं। राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले में धान खरीदी को लेकर 96 धान खरीदी केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें एक लाख 32 हजार से अधिक किसान समर्थन मूल्य (MSP) पर अपना धान बेचेंगे. वहीं, इस बार धान खरीदी के लिए खरीदी केन्द्रों में प्रशासन द्वारा माइक्रो एटीएम (Micro ATM) की सुविधा किसानों को प्रदान की गई है. इससे धान बेचते ही उपज की राशि में से 10 हजार तक का तत्काल भुगतान माइक्रो एटीएम के माध्यम से किसानों को हो पाएगा और इसकी सुविधा का लाभ किसान ले पाएंगे।

क्या होता है माइक्रो एटीएम
राजनांदगांव जिले में जिला प्रशासन और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के द्वारा 96 धान खरीदी केन्द्रों पर माइक्रो एटीएम की सुविधा किसानों को इस बार दी जा रही हौ. माइक्रो एटीएम के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को खरीदी केंद्र में ही सुविधा का लाभ मिलेगा. माइक्रो एटीएम के माध्यम से किसान धान खरीदी केंद्र समिति में ही धान बेचते ही उपज की राशि में से 10 हजार रुपये तक का तत्काल भुगतान ले सकते हैं।

ऐसे होगा किसानों को लाभ
प्रशासन द्वारा इस बार धान खरीदी केन्द्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है. माइक्रो एटीएम की व्यवस्था भी खास है. माइक्रो एटीएम के माध्यम से धान खरीदी केंद्र पर ही किसान को अपनी उपज बेचने के बाद तत्काल 10 हजार रुपये तक का भुगतान किया जा सकेगा. इसके लिए किसान को अपना कार्ड लाना होगा. कार्ड के माध्यम से 10 हजार तक का भुगतान और जमा भी किसान आसान तरीके से कर सकते हैं. जिसको लेकर राजनांदगांव जिले के सभी धान खरीदी केन्द्रों में व्यवस्था की गई है.

error: Content is protected !!