मंत्री के काफिले पर हमला, ड्राइवर और PSO की पिटाई, पिस्टल भी छीनी, जान बचाकर थाने पहुंचे सब
ग्वालियर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी (Manohar Lal Mannu Kori) के काफिले का मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में स्थानीय लोगों के साथ विवाद हो गया. उनके पीएसओ ने स्थानीय युवक को थप्पड़ मारा, तो 15 से अधिक लोगों ने पीएसओ और मंत्री के ड्राइवर पर हमला कर दिया. मंत्री के पीएसओ और ड्राइवर के साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद पीएसओ की पिस्टल भी लोगों ने छीन ली. घटना के बाद इन सभी 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. इसपर पुलिस ने एक्शन लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से छीनी गई पिस्टल भी बरामद कर ली.
झांसी जाते समय हुआ विवाद
उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवा योजना राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी आगरा से झांसी जाते समय झांसी हाईवे पर बिलौआ के समीप पहुंचे थे. तभी बाइक सवार बंटी यादव नामक स्थानीय युवक का पीएसओ और मंत्री के ड्राइवर से विवाद हो गया. विवाद में बंटी यादव ने अपने 15 से 20 साथियों के साथ मिलकर ड्राइवर और मंत्री के पीएसओ की पिटाई कर दी. भीड़ ने पीएसओ की पिस्टल भी छीन ली. इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
मंत्री जी ने खुद दर्ज कराई रिपोर्ट
मंत्री जी आगरा से ललितपुर की ओर जा रहे थे. झांसी हाईवे पर ट्रक पलटने के कारण जाम लगा हुआ था. मंत्री जी की गाड़ी को रॉन्ग साइड निकालने के चक्कर में बाइक सवार बंटी यादव से पीएसओ और ड्राइवर का विवाद हो गया. घटना के बाद मंत्री जी ने बिलौआ थाना पहुंचकर खुद ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मौके पर एसपी धर्मवीर सिंह डीआईजी और आईजी मौजूद रहे. मंत्री के पीएसओ की पिस्टल मिलने के बाद वे झांसी रवाना हो गए.
ग्वालियर पुलिस का वाहन भी था साथ
हमले के वक्त मंत्री के काफिले के साथ ग्वालियर पुलिस का फ़ॉलो वाहन भी था। बावजूद इसके बदमाशों ने यूपी के मंत्री पर हमला कर दिया। बदमाशों ने उनके पीएसओ को तो पीटा ही बल्कि मंत्री को भी मामूली चोटें आईं। घटना के बाद मंत्री और उनके पूरे स्टाफ में डर के हालात बने हुए हैं।
क्या है पूरा मामला
असल में घटना शुक्रवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी आगरा से ललितपुर की ओर जा रहे थे। इसी बीच ग्वालियर के बिलौआ थाना क्षेत्र के जौरासी गांव के पास एक ट्रक का हाईवे पर एक्सीडेंट हुआ था, जिसकी वजह से हाईवे पर जाम लगा हुआ था। मंत्री जी इस जाम में फंसे तो उनके काफिले ने रॉंग साइड से आगे बढ़ने का फ़ैसला किया। जैसे ही वे दूसरी ओर से आगे बढ़े, इसी दौरान रास्ते में एक बाइक सवार उनके वाहन के आगे आ गया। जब राज्यमंत्री के पीएसओ जिनका नाम सर्वेश बताया जा रहा है, ने उसे रास्ते से हटने और उन्हें निकलने देने की बात कही तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।
पीएसओ की छीन ली पिस्टल
इसी बीच आरोपी युवक ने मंत्री के पीएसओ से बदसलूकी करते हुए हाथ उठा दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों में झूमाझटकी हो गई। इस झूमाझटकी में हमलावर ने पीएसओ का अंगूठा और ऊंगली घायल कर दी। इस घटना के बाद आरोपी बंटी यादव ने मंत्री के पीएसओ की सरकारी पिस्टल छुड़ा ली और अपने गांव से दो दर्जन लोगों को बुला लिया। करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने इसके बाद ना सिर्फ मंत्री मन्नू कोरी के काफिले पर हमला किया बल्कि वाहन पर भी पथराव किया।
जानकारी मिलते ही पहुंचे डीआईजी-एसपी
इस हमले में काफिले में मौजूद सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ मंत्री मन्नू कोरी को भी मामूली चोट आई हैं। वहीं घटना के बाद मंत्री ग्वालियर के बिलौआ पुलिस थाने पहुंचे और उनके ड्राइवर ने हमलावर समेत करीब 15 बदमाशों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कराई। मामले की जानकारी मिलते ही डीआईजी, एसपी समेत पुलिस के तमाम अफ़सर मौके पर इकट्ठा हो गए। इस घटना को अंजाम देने वाले 12 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, साथ ही पीएसओ की पिस्टल भी रिकवर कर ली गई है।