November 18, 2024

CG : CD कांड में CBI ने सुप्रीम कोर्ट से आवेदन लिया वापस, मामले में भूपेश बघेल और उनके सलाहकार मुख्‍य आरोपी

रायपुर/नईदिल्ली। छत्‍तीसगढ़ के सबसे चर्चित CD कांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। सरकार के द्वारा इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के बाद सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में आवेदन दिया था। अब सीबीआई ने अपना आवेदन वापस ले लिया है। अब इस मामले की सुनवाई छत्‍तीसगढ़ में ही हो सकेगी।

बता दें कि प्रदेश के इस सीडी कांड में पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CD Scandal Case Update) और उनके सलाहकार विनोद वर्मा मुख्य आरोपी हैं। इन दोनों पर सेक्‍स स्‍केंडल की सीडी बनाकर वायरल करने का आरोप है। अब इस पूरे मामले की सुनवाई छत्तीसगढ़ में ही जारी रहेगी।

कानूनी अड़चनों के चलते फंसा पेंच
छत्तीसगढ़ पुलिस ने तत्कालीन मंत्री राजेश मूणत का फर्जी सेक्स सीडी (Chhattisgarh CD Scandal Case Update) बनाकर बदनाम करने के मामले का खुलासा किया था, और फिर तत्कालीन रमन सिंह सरकार ने मामले की जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया था। इस प्रकरण पर चालान पेश हो चुका है, लेकिन आगे की सुनवाई कानूनी अड़चनों के कारण नहीं हो पा रही है। इस पूरे मामले में कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, और विनोद वर्मा को गिरफ्तार भी किया था।

2017 में उजागर हुआ था सीडी कांड
पूर्व सीएम के सलाहकार (Chhattisgarh CD Scandal Case Update) विनोद वर्मा के नोएडा स्थित निवास पर भी छापेमारी भी की थी। वह करीब तीन महीने जेल में भी रहे। बाद में जमानत पर छूट गए। इस पूरे मामले में सीबीआई ने करीब 2 सौ लोगों को गवाह बनाया है। 27 अक्टूबर 2017 को पूर्व मंत्री की कथित सीडी उजागर होने के बाद प्रदेश में राजनीतिक भूचाल आ गया था। छत्तीसगढ़ सेक्स सीडी कांड की जांच कर रही सीबीआई ने मामले में चार्जशीट दाखिल की थी।

बीजेपी नेता ने तैयार कराई थी सीडी
सीबीआई ने चार्जशीट में दावा किया कि पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत की सेक्स (Chhattisgarh CD Scandal Case Update) सीडी फर्जी थी, जो उनकी ही पार्टी के बीजेपी नेता कैलाश मुरारका ने तैयार करवाई थी। गौरतलब है कि 27 अक्टूबर, 2017 को एक कथित सेक्स टेप वायरल हुआ था, जिसमें छत्तीसगढ़ के एक मंत्री का नाम सामने आया था। बाद में इस मामले में दिल्ली से पत्रकार विनोद वर्मा की गिरफ्तारी हुई थी।

कांग्रेस पर बीजेपी ने लगाया था आरोप
इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस नेताओं पर कथित सेक्स सीडी बांटने का आरोप लगाया था। सीडी कांड में आरोपी विनोद वर्मा के साथ ही भूपेश बघेल के खिलाफ (Chhattisgarh CD Scandal Case Update) रायपुर में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। मामले को तूल पकड़ता देख राज्य सरकार ने यह मामला सीबीआई को सौंप दिया था। सीबीआई ने मामले में भाजपा और कांग्रेस नेताओं से पूछताछ की थी।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!