November 25, 2024

CG : पत्नी के साथ मॉल पहुंचे मुख्यमंत्री साय, सिनेमा हॉल में देखी यह फिल्म, मुंबई से पहुंचे थे ये स्पेशल गेस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपनी पत्नी के साथ गुरुवार को राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल पहुंचे। सीएम ने परिवार के साथ यहां स्थित पीवीआर सिनेमा में ‘साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी। इस दौरान उनके साथ फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर और फिल्म के कास्ट रिद्धि डोगरा भी मौजूद थी। सीएम के साथ अन्य जन प्रतिनिधि और राज्य के डेप्युटी सीएम अरुण साव भी मौजूद थे। बता दें कि यह फिल्म गुजरात दंगे और गोधरा कांड की सच्चाई को लेकर बनाई गई है। इस फिल्म की तारीफ पीएम मोदी भी कर चुके हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री किया है।

सुरक्षा को लेकर किए गए थे कड़े इंतजाम
सीएम विष्णुदेव साय के फिल्म देखने जाने का प्रोग्राम पहले से निर्धारित था। जिसके बाद मॉल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सीएम के साथ एकता कपूर भी फिल्म देखनें पहुंची थीं। सीएम के साथ उनकी पत्नी कौशल्या साय भी मौजूद थी। इस दौरान सीएम साय ने मॉल में मौजूद लोगों के हाथ हिलाकर अभिनादन किया। सीएम के साथ कई अन्य नेता भी फिल्म देखने के लिए पहुंचे थे।

सीएम साय ने सोशल मीडिया में दी थी जानकारी
साबरमती रिपोर्ट के टैक्स फ्री करने की घोषणा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सीएम साय ने सोशल मीडिया में दी थी। सीएम ने लिखा था- ‘हमारी सरकार ने “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है जिसे निहित स्वार्थ के लिए छुपाने का प्रयास किया गया था। यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठे नरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का निंदित प्रयास करती थी। फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है। यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है।’

पीएम मोदी ने की थी फिल्म की तारीफ
यह फिल्म 2002 के गुजरात दंगे और गोधरा कांड पर बनी हुई है। सीएम मोदी ने सोशल मीडिया में एक यूजर्स के पोस्ट पर कमेंट किया था। पीएम मोदी ने एक यूजर के पोस्ट पर लिखा था- ‘‘बहुत बढ़िया कहा आपने। यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं.’’

error: Content is protected !!