CG : खाट में लिटाकर महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, स्वास्थ्य मंत्री की विधानसभा में अजीब मामला, शर्मनाक है यह तस्वीर…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर स्थिति के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की ही विधानसभा सीट में ऐसे मामला आया है जो हैरान कर देने वाला है। श्याम बिहारी जायसवाल के गृह जिले मनेंद्रगढ़ में खाट पर लिटाकर एक महिला मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया। परिजनों का कहना है कि सहायता के लिए 108 में कॉल किया था लेकिन एंबुलेंस नहीं आई जिस कारण से खाट पर लिटाकर मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया। मरीज की हालत पहले से बेहतर है।
बैलों की लड़ाई में टूटा महिला
दरअसल, मामला मनेंद्रगढ़ के छिपछिपी गांव का है। यहां की रहने वाली दशमत बाई का पैर टूट गया। जानकारी के अनुसार, महिला का पैर दो बैलों की लड़ाई में फैक्चर हो गया था। जैसे ही स्थानीय लोगों ने महिला के घायल होने की जानकारी परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेस को कॉल किया। बहुत देर तक इंतजार करने के बाद जब एंबुलेंस नहीं मिली तो परिजनों ने खुद ही व्यवस्था की। गांव से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की दूरी करीब 20 किमी बताई जा रही है।
घटना के 16 घंटे बाद मिला इलाज
परिजनों ने बताया कि उन्होंने 108 एंबुलेंस पर फोन किया लेकिन उन्हें बताया गया कि एंबुलेंस उपलब्ध नहीं है। इसके बाद मजबूरन महिला को खाट पर लिटाकर मनेंद्रगढ़ अस्पताल लेकर आए। परिजनों ने कहा कि इस दौरान करीब 16 घंटे से ज्यादा का समय निकल गया और इलाज शुरू नहीं हुआ। महिला दर्द के मारे कराहती रही। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है और अब उसका इलाज शुरू हो गया है।
कांग्रेस ने साधा निशाना
महिला को खाट पर अस्पताल लेकर जाने का मामला गरमा गया है। विपक्ष ने स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल उठाया है। पूर्व कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो ने कहा- जब मंत्री के क्षेत्र में ऐसी स्थिति है, तो अन्य इलाकों की हालत क्या होगी, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं।
सरगुजा में भी सामने आया मामला
वहीं, इसी तरह का एक मामला सरगुजा में भी सामने आया है। सरगुजा जिले के लखनपुर क्षेत्र में एक गर्भवती महिला को एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिली तो उसे परिजन और ग्रामीण कांवड़ पर ढोकर करीब 7 किलोमीटर पैदल चले। हालांकि बाद में महिला को एंबुलेंस मिली। महिला की हालत बेहतर है और उसने एक बच्चे को जन्म दिया है।li