April 12, 2025

छत्तीसगढ़: फिर मिले 32 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 344

corona__15

file photo

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार को 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है।  जिनमें जिला कोरिया से 20, बलरामपुर से 6, कांकेर 4 व रायपुर 2 मरीज मिले हैं।  आज पाए गए मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है. राज्य में कोरोना प्रभावित कुल 344 सक्रिय मरीज हैं। 

 एम्स रायपुर में 80 मरीज, कोविड अस्पताल माना रायपुर में 91 मरीज, कोविड अस्पताल बिलासपुर में 50 मरीज, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में 24 एवं मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में 27, मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में 35, मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में 5 मरीज भर्ती है।  वहीं एम्स रायपुर से जिला बालोद व मुंगेली के 01-01 कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। 


 छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 66417 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक के 64762 परिणाम निगेटिव प्राप्त हए हैं तथा 1208 की जांच जारी है। 

error: Content is protected !!