बेमेतरा : डाकघर के डाकपाल ने डकारे खाताधारकों 6.6 लाख, ऐसे हुआ मामला का खुलासा
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस ने ठगी के मामले में डाकघर के डाकपाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खाताधारकों के रुपए जमा करने के बाद खुद रख लेता था। इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई हुई है।
बेमेतरा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राकेश साहू ने बताया कि डाकघर शाखा ग्राम बीजाभाठ के डाकपाल आरोपी संजीव कुमार ठाकुर पिता पुरूषोत्तम ठाकुर उम्र 37 निवासी ग्राम पांगरी थाना गुंडरदेही जिला बालोद (छग) ने अपने कार्यकाल के दौरान22 जून2021 से 11 सितंबर 2024 तक 18 खाताधारक से कुल 6 लाख 6 हजार 900 रुपए जमा कराकर धोखाधड़ी किया है।
आरोपी द्वारा खाताधारकों के सुकन्या समृद्धि योजना, फिक्स डिपॉजिट, बचत खाता व आरडी खाता में रुपए जमा करने के नाम पर रुपए लेता। खाताधारकों को पावती भी दे देता था। लेकिन, रजिस्टर में एंट्री नहीं करता था। इस मामले में डाक विभाग के उप संभागीय निरीक्षक ने जांच किया।
जांच में गड़बड़ी मिली, जिसके बाद थाना में शिकायत दर्ज कराई गई। थाना में शिकायत दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी संजीव कुमार ठाकुर फरार हो गया था। आज गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 318 (4), 316 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।