December 12, 2024

CG : सुरक्षा बलों के कैंप पर नक्सलियों ने किया अटैक, मुठभेड़ में 3 जवान घायल

bija

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने गुरुवार की रात को हमला कर दिया था. पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी भी हुई थी. इस घटना में तीन जवान घायल हुए हैं. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

हाल ही में खुला है कैंप
दरअसल हालही में बीजापुर जिले के धुर नक्सल प्रभावित गांव झिटपल्ली में सृरक्षा बलों का कैम्प खुला है. गुरुवार की रात को नक्सलियों ने कैम्प पर अटैक कर दिया था. जवानों ने भी नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया. नों और से काफी देर तक गोलीबारी चलती रही. जवानों को भारी पड़ते देख नक्सली भाग गए. इस घटना में सुरक्षा बलों के तीन जवानों को गोली लगने से घायल हुए हैं.

तीन जवानों को मामूली चोटें आई
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी बृहस्पतिवार रात को हुई जब सुरक्षाबल के जवान पामेड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत झिड़पल्ली गांव के करीब एक शिविर के बाहरी घेरे में तैनात थे. रात लगभग 8.30 बजे नक्सलियों ने शिविर पर गोलीबारी शुरू कर दी, जो डेढ़ घंटे तक जारी रही. अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने इस दौरान बैरल ग्रेनेड लांचर से गोले दागे, जिसका सुरक्षाबल के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. मुठभेड़ में तीन जवानों को मामूली चोटें आई जिसके बाद उन्हें शिविर में प्राथमिक उपचार दिया गया.

error: Content is protected !!