इस भिखारी की कमाई सुनकर आप भी कहेंगे…, भगवान के नाम पर हमको भी कुछ दे दो!
मुंबई। भिखारी कौन होते हैं? जो यतीम होते हैं, जिनके घर में कोई कमाने वाला न हो या फिर अपाहिज लोग। लेकिन कई बार एकदम सेहतमंद लोगों को भी भीख मांगते हुए देखते हैं। ऐसे लोगों को देखकर लगता है कि आखिर ये लोग कोई अच्छा काम क्यों नहीं कर लेते। लेकिन आपको बता दें कि एक भिखारी की कमाई किसी कंपनी में औसत कमाई करने वाले शख्स से कहीं ज्यादा हो सकती है। आज आपको बताएंगे भारत के उस भिखारी के बारे में जिसके पास करोड़ों की संपत्ति है लेकिन फिर भी वह अपना भीख मांगने का काम नहीं छोड़ रहा है।
दुनिया का सबसे अमीर भिखारी
जिन भिखारियों को ये सोचकर आप रोज पैसे दे देते हैं कि इन लोगों को दिन भर में क्या ही मिल पाता होगा। तो आपको बता दें कि ऐसे कई भिखारी हैं जिनके पास लाखों करोड़ों की जायदाद और पैसा है। भारत में एक ऐसा भिखारी है जिसके पास करोड़ों की संपत्ति है। उसका नाम है जैन भारत। जैन भारत की गिनती दुनिया के अमीर भिखारियों में की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 54 साल के जैन भारत मुंबई में रहते हैं। जब वह किशोरावस्था में थे तभी से भीख मांगने का काम कर रहे हैं। उनको करीब 40 साल हो गए भीख मांगने का काम करते हुए। इस काम से उन्होंने जो संपत्ति इकट्ठा की है उसको सुनकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं।
कितनी है दिन की कमाई?
जैन भारत की छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन (CSMT) के अलावा आजाद मैदान जैसी कई जगह पर भीख मांगते हैं। जहां से उनकी 2,000 से 2,500 तक की कमाई हो जाती है। जैन दिन में करीब 10 से 12 घंटे काम करते हैं, जिसके एक दिन भी छुट्टी नहीं करते हैं। मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक, जैन के पास करोड़ों की संपत्ति है, जिसमें परेल में 1.2 करोड़ रुपये का 2BHK फ्लैट है, जहां पर वह अपनी पत्नी, दो बेटों, अपने भाई और अपने पिता के साथ रहते हैं। इसके अलावा उनके पास ठाणे में दो दुकानें भी हैं, जिनको उन्होंने 30,000 रुपये महीने के किराए पर दे रखा है।
जैन का परिवार चाहता है कि वह अब ये काम छोड़ दें। लेकिन जैन का कहना है कि भीख मांगने में उन्हें मजा आता है और वह अपनी जीवनशैली नहीं छोड़ना चाहता। जैन अकेले ऐसे भिखारी नहीं हैं जिसके पास करोड़ों की संपत्ति है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमीर भिखारियों में संभाजी काले (कुल संपत्ति 1.5 करोड़) और लक्ष्मी दास, (कुल संपत्ति 1 करोड़) का नाम भी शामिल है।