April 15, 2025

CG : CJ का परिणाम जारी; श्वेता दीवान ने किया टॉप, महिमा शर्मा दूसरा और निखिल साहू का तीसरा स्थान

cgpsc1

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सिविल जज के फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर दी है। इस परीक्षा में श्वेता दीवान ने पहला स्थान प्राप्त किया है। खास बात यह है कि टॉप 10 में से 7 स्थान लड़कियों ने हासिल किए हैं। परीक्षा के लिए कुल 49 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही थी, और इसके तहत 150 अभ्यर्थियों का 2 से 11 दिसंबर तक साक्षात्कार लिया गया।

लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर लिस्ट तैयार
बुधवार को चयन सूची जारी की गई है, जिसमें साक्षात्कार के बाद लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की गई है।

इसके अनुसार, श्वेता दीवान पहले स्थान पर हैं, जबकि महिमा शर्मा दूसरे, निखिल साहू तीसरे, प्रियदर्शन गोस्वामी चौथे, आयुषी शुक्ला पांचवे, भामिनी राठी छठे, नंदिनी पटेल सातवें, आरती ध्रुव आठवें, अदिति शर्मा नौवें और द्विज सिंह सेंगर दसवें स्थान पर हैं। साथ ही, चयन सूची के साथ अनूपूरक सूची भी जारी की गई है। अभ्यर्थी इस सूची को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!