अमेरिका में होगा भव्य राम मंदिर का निर्माण, 5 एकड़ में बनेगा, इस तारीख को बनकर होगा तैयार
नईदिल्ली। अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर अमेरिका में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है, जो हूबहू अयोध्या में राम जन्म भूमि ट्स्ट द्वारा निर्मित राम मंदिर की तरह भव्य होगा. अमेरिका में बनने जा रहा राम मंदिर 5 एकड़ में फैला होगा और इस राम मंदिर का निर्माण अगले साल पूरा होने की उम्मीद है.
डोनाल्ड ट्रंप फिर जीते, चैनल को महंगा पड़ा झूठा बयान, अब देने होंगे 127 करोड़ रुपए
अमेरिका में अयोध्या राम मंदिर के तर्ज पर होने वाले राम मंदिर का निर्माण ह्यूस्टन के पियरलैंड में स्वामी सत्यानंद सरस्वती फाउंडेशन वैश्विक हिंदू समुदाय के लिए कराएगा. यह धार्मक स्थल केरल हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका कॉन्फ्रेंस के एक हिस्से के रूप में होगा.
24 नवंबर, 2026 तक पूरा होगा अमेरिका के भव्य मंदिर के निर्माण का पहला चरण
दरअसल, फाउंडेशन का लक्ष्य 23 नवंबर, 2025 को एक शक्तिशाली, दिव्य स्थान पर ‘बलालया प्रतिष्ठा समारोह’ आयोजित करना है. नया मंदिर प्रसिद्ध श्री मीनाक्षी मंदिर के सामने स्थित होगा. करीब पांच एकड़ में बनने वाले इस मंदिर के निर्माण का पहला चरण 24 नवंबर, 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है.
एक समारोह के दौरान की गई अमेरिका में मंदिर निर्माण की आधिकारिक घोषणा
मंदिर निर्माण की आधिकारिक घोषणा अटुकल थंत्री वासुदेव भट्टथिरी के नेतृत्व में प्रार्थना के साथ एक समारोह के दौरान की गई. पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और वी. मुरलीधरन, पूर्व राज्यपाल कुम्मनम राजशेखरन, एसएनडीपी योगम के उपाध्यक्ष तुषार वेल्लापल्ली, अयप्पा सेवासंघम के अध्यक्ष एम. संगीत कुमार, मुंबई के रामगिरी आश्रम के स्वामी कृष्णानंदगिरी और केरल हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका की अध्यक्ष निशा पिल्लई भी कार्यक्रम में शामिल हुईं.
प्यू फोरम ऑन रिलीजन एंड पब्लिक लाइफ के 2009 के सर्वेक्षण के अनुसार 24% अमेरिकी पुनर्जन्म में विश्वास करते हैं. हिंदू धर्म की कई अवधारणाएं, जैसे ध्यान, कर्म, आयुर्वेद, पुनर्जन्म और योग, मुख्यधारा के अमेरिकी विश्वासों और जीवन शैली का हिस्सा हैं.
अमेरिका में मंदिर निर्माण का प्रमुख उद्देश्य वैश्विक हिंदू समुदाय को सशक्त बनाना है
अयोध्या में निर्मित राम मंदिर की तर्ज पर होने वाले मंदिर निर्माण परियोजना का उद्देश्य आध्यात्मिक एकता को बढ़ावा देना और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करने के साथ-साथ वैश्विक हिंदू समुदाय को सशक्त बनाना है. फाउंडेशन के अधिकारियों ने यह भी कहा कि कई लोगों ने जीवन में एक बार मिलने वाले इस अवसर के लिए समर्थन व्यक्त किया है.
अमेरिका में है बड़ी हिंदू आबादी, 24 फीसदी अमेरिकन को पसंद है हिंदू पूजा-पद्धति
प्यू रिसर्च सेंटर ने अनुमान लगाया है कि 2015 तक संयुक्त राज्य अमेरिका में हिंदू धर्म के 1.7 मिलियन अनुयायी रहते थे. हिंदू धर्म की कई अवधारणाएँ, जैसे ध्यान, कर्म, आयुर्वेद, पुनर्जन्म और योग, मुख्यधारा के अमेरिकी विश्वासों और जीवन शैली का हिस्सा बनती जा रही हैं.