CG : बच्चों को हार्ट की बीमारी! 60 की हुई जांच, 23 में लक्षण मिलते ही मचा हड़कंप, चिरायु में होगा इलाज
कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बच्चों में हार्ट की बीमारी के लक्षण पाए गए हैं. 60 बच्चों के हार्ट की जांच में जब 23 बच्चों को लक्षण मिले तो जिले में हड़कंप मच गया. इन बच्चों को बेहतर इलाज के लिए चिरायु के तहत रायपुर भेजा गया है. जहां उनका इलाज किया जाएगा.
शिविर का हुआ था आयोजन : कोरिया में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) के तहत जिला अस्पताल में नि:शुल्क हृदय रोग जांच शिविर आयोजित किया गया. इस दौरान 2 माह से 12 वर्ष तक के 60 बच्चों का ईको परीक्षण किया गया, जिनमें 49 नए और 11 पुराने बच्चे शामिल थे. जांच में 23 बच्चों में हृदय रोग के लक्षण पाए गए. इनमें से 18 बच्चों को हायर सेंटर रायपुर में नि:शुल्क इलाज के लिए रेफर किया गया है. इनका इलाज श्री सत्य सांई संजीवनी हॉस्पिटल, नया रायपुर में किया जाएगा. वहीं, 5 बच्चों में हल्के लक्षण पाए गए हैं, जिनका फॉलोअप लिया जाएगा.
चिरायु के नोडल अधिकारी डॉ.अभय जुगल तिर्की ने बताया कि शिविर में बच्चों की गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की समय पर पहचान हुई. कुल 60 बच्चों की जांच में 18 में हृदय रोग के लक्षण पाए गए हैं. इनका रायपुर में नि:शुल्क इलाज कराया जाएगा.
पहले स्कूलों में हुई थी जांच : शिविर में रायपुर से आए हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.अनूप सिंह और डॉ.निखिल ने बच्चों की स्क्रीनिंग,ईको जांच और परामर्श दिया. बच्चों में सांस लेने में कठिनाई,वाल्व सही तरीके से न खुलना और तेज धड़कन जैसे लक्षण प्रमुख रूप से पाए गए.ये बच्चे जिलेभर के पोषण पुनर्वास केंद्र,आंगनबाड़ी और प्राइमरी स्कूलों से लाए गए थे. चिरायु टीम ने पहले अलग-अलग स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में कैंप लगाकर बच्चों की सेहत जांची थी. जिन बच्चों में समस्याएं पाई गईं, उन्हें जिला अस्पताल के इस कैंप में बुलाया गया.