December 26, 2024

भारतीय क्रिकेट में पसरा मातम, सो रहे खिलाड़ी की नींद में ही मौत

CRICKET-death

कलकत्ता। बंगाल क्रिकेटर की असामयिक मौत से भारतीय क्रिकेट में मातम पसर गया है. बंगाल के पूर्व क्रिकेटर शुबोजीत बनर्जी का महज 39 साल में निधन हो गया.सोनारपुर स्थित अपने आवास पर बंगाल के पूर्व क्रिकेटर, जिन्होंने ईस्ट बंगाल क्लब का नेतृत्व भी किया था, नींद में बेहोश पाए गए और उनकी मृत्यु हो गई.

मालूम हो कि शुबोजीत सोमवार की सुबह नाश्ता करने के बाद आराम करने चले गए फिर उसकी नींद में ही मौत हो गई. जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एक्सपर्ट्स का कहना है कि उनकी अनियंत्रित लाइफस्टाइल ही मृत्यु का कारण है. सुभोजित ने 2014 में बंगाल के वर्तमान कोच लक्ष्मीरतन शुक्ला के नेतृत्व में बंगाल के लिए डेब्यू किया था. कल्याणी में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में बंगाल ने जीत दर्ज की थी.

शुबोजीत ने ओडिशा के खिलाफ उस मैच में 51 गेंदों पर 33 रन बनाए. शुभजीत ने उसी साल यानी 2014 में वडोदरा के खिलाफ रणजी डेब्यू किया था. अपने रणजी डेब्यू मैच की दूसरी पारी में उन्होंने अपने बल्ले से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा बंगाल के लिए खेलने के अलावा, वह ईस्ट बंगाल के लिए भी खेले और इस टीम की कप्तानी भी की. स्थानीय क्रिकेट में प्रणब नंदी की कोचिंग में शुबोजीत ने खूब रन बनाए. वह पिछले सीजन में मनोहरपुकुर मिलन समिति के लिए भी खेले थे. क्रिकेटर की मौत से पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर है. ईस्ट बंगाल क्लब ने भी अपने पूर्व कप्तान की मौत पर दुख व्यक्त किया है.

बंगाल के कोच लक्ष्मीरतन शुक्ला ने कहा, ‘बहुत प्रतिभाशाली क्रिकेटर था. एक हंसमुख लड़का इस तरह चला गया. स्थानीय क्रिकेट में अच्छा खेलता था. इसलिए मैंने उसे बंगाल टीम में खिलाया. मैं कप्तान था. मुझे याद है कि मैंने वडोदरा के खिलाफ शानदार पारी खेली थी’. CAB ने पूर्व क्रिकेटर के निधन पर झंडा आधा झुका रखने का फैसला किया है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!