छत्तीसगढ़ में भागवत : पांच दिवसीय प्रवास पर RSS प्रमुख, शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम में होंगे शामिल
रायपुर। RSS प्रमुख मोहन भागवत 5 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. जहां वे रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. यह दौरा भागवत 27 से 31 दिसंबर तक राजधानी में मौजूद रहेंगे.
RSS के 100 साल पूरे होने पर होगा कार्यक्रम : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानि (RSS) का अगले साल 2025 में 100 साल पूरा होने जा रहा हैं. इस शताब्दी वर्ष के मौके पर देशभर में कार्यक्रम हो रहे हैं. इसी के चलते छत्तीसगढ़ में भी कार्यक्रम होगा.
शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम में होंगे शामिल : छत्तीसगढ़ दौरे पर मोहन भागवत अलग-अलग सत्र लेंगे. इस दौरान कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तार से चर्चा करेंगे. साथ ही संगठन विस्तार और मजबूत करने के लिए भी मंथन होगा. शताब्दी वर्ष में RSS ने पंच परिवर्तन पर फोकस करने का निर्णय लिया है.