January 5, 2025

CG : लव ट्रायंगल; पीट पीटकर आरक्षक के बेटे की हत्या, हिरासत में पांच संदेही

VDN1

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीती रात युवक की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने युवक को दौड़ा दौड़ाकर इतना मारा कि उसकी मौत हो गई. युवक का नाम चेतन साहू हैं.

पद्मनाभपुर थाना प्रभारी केशव कोसले ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार रात करीब 9.30 बजे कसारीडीह सिविल लाइन की घटना है. पुलिस लाइन में रहने वाले आरक्षक के बेटे की हत्या हुई है. चेतन साहू (21 वर्ष) और तुलेश साहू एक ही युवती से प्रेम करते थे. युवती अभी अंबिंकापुर में रहती है. लव ट्रायंगल की वजह से दोनों युवकों में विवाद की स्थिति बनी.

इलाज के दौरान युवक की मौत: टीआई केशव कोसले ने बताया “रात में चेतन सिविल लाइन पहुंचा था. जहां बदमाश युवकों ने प्लानिंग के साथ सिविल लाइन में उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी. आरोपियों के हाथ में डंडा था. उसी डंडे से चेतन को मारने लगे. युवक ने खुद को बचाने की कोशिश लेकिन बदमाश युवकों ने डंडे से उसके सिर पर वार कर दिया. जिससे उसे गंभीर चोट आई और सामने दिखे एक घर में घुस गया और आंगन में गिर गया. युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.”

बेहोशी की हालत में युवक को अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई. जिस घर में वह घुसा उसके आंगन में खून फैला हुआ है. घटना स्थल की जांच की जा रही है. सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. पांच संदेहियों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.- केशव कोसले, टीआई, पद्मनाभपुर थाना

प्रेम प्रसंग में हत्या का शक: टीआई ने बताया कि युवती क्रिसमस मनाने के लिए दुर्ग आई थी. उसी दौरान चेतन युवती को बाइक में बैठाकर कही ले जा रहा था. इस दौरान आरोपी तुलेश साहू ने उन्हें देख लिया. उसने युवती को फोन किया और कहा कि “मुझसे बात करती हो और चेतन की बाइक में बैठ कर घूम रही हो.” रविवार रात युवती ने चेतन साहू को फोन कर सिविल लाइन बुलाया. उसने कहा कि तुलेश उससे बता करना चाहता है. जब चेतन वहां पहुंचा तो दोनों युवकों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद तुलेश ने फिर दोबारा चेतन को बात करने के बहाने सिविल लाइन बुलाया. जहां तुलेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर चेतन पर हमला कर दिया और फरार हो गए.

error: Content is protected !!