January 7, 2025

CG : नक्सल प्रभावित इलाकों में बेहतरीन रिपोर्टिंग करने वाले मुकेश चंद्राकर की हत्या, सेप्टिक टैंक में मिला शव, ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का भाई गिरफ्तार, अन्य फरार…

MUKESH-chanda11111

बीजापुर। बस्तर के मशहूर यूट्यूबर, पत्रकार और ‘बस्तर जंक्शन’ नाम के यूट्यूब चैनल के एडमिन मुकेश चंद्राकर की हत्या कर उसकी लाश सेप्टिक टैंक में छिपाई गई थी। शुक्रवार के दिन पुलिस ने उनकी लाश बरामद की। मुकेश चंद्राकर नए साल यानी पहली जनवरी से लापता थे। इसकी शिकायत परिजनों ने बीजापुर पुलिस से की थी। इस शिकायत के बाद मुकेश चंद्राकर की लगातार खोजबीन की जा रही थी।

पुलिस को इससे जुड़े कुछ अहम सुराग हाथ लगे। जिसके बाद उन्होंने बीजापुर में एक ठेकेदार के सेप्टिक टैंक की खुदाई कराई, जहां मुकेश चंद्राकर की लाश पाई गई। आशंका जताई जा रही है कि सड़क निर्माण भ्रष्टाचार को लेकर ठेकेदार से विवाद के बाद मुकेश चंद्राकर लापता था और इसी विवाद में उसकी हत्या भी कराई गई है। बहरहाल बस्तर पुलिस इस मामले में विस्तार से खुलासा कर सकती है।

मुकेश चंद्राकर के मोबाइल की आखिरी लोकेशन के पास एक बाड़े में बने सेप्टिक टैंक में उनका शव मिला, जिसे पुलिस ने बाहर निकालकर पंचनामा किया। इस दौरान मुकेश के शव पर कई गंभीर चोट के निशान मिले हैं। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं प्रदेशभर के पत्रकारों में अपने साथी की हत्या को लेकर आक्रोश नजर आ रहा है।

बता दें कि पुलिस द्वारा किए गए पंचनामे में पत्रकार मुकेश चंद्राकर के शव पर कई जगहों पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। उनके सिर पर सात जगह नुकीले हथियार से वार के निशान पाए गए, जबकि माथे पर कुल्हाड़ी से वार के निशान मिले हैं। जांच में यह बात सामने आई है कि उनकी हत्या गला घोंटकर की गई है। जानकारी के अनुसार ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के भाई को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है, वहीं अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे है।

पुलिस हर एंगल से कर रही जांच – एसपी जितेंद्र यादव
एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने मीडिया से कहा, “शाम 5 बजे चट्टान पारा में लोकेशन के आधार पर हमने जांच की। संदिग्ध के आधार पर ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाड़े के पास एक सेप्टिक टैंक थी, जिसे जेसीबी से तोड़ा गया, जहां पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव बरामद किया गया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जो भी संदिग्ध लोग हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”

सीएम ने जताया दुख
मुकेश चंद्राकर की मौत पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी दुख जाहिर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है। मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें। ॐ शांति”

PCC चीफ दीपक बैज ने कहा- मैं स्तब्ध हूँ…
मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “स्तब्ध हूँ… दुःखद है कि भाजपा राज में पत्रकारों को पत्रकारिता करने की कीमत अपनी जान से चुकानी पड़ रही है। 1 जनवरी से लापता हुए बस्तर के तेजतर्रार पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव आज सेप्टिक टैंक में मिला, जो कि बेहद डराने वाली खबर है। मुकेश चंद्राकर जी कई चैनलों में रहे और निर्भीक पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे।”

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!