January 7, 2025

CG : एसीबी की बड़ी कार्रवाई, हथकरघा विभाग में रिश्वत लेते रंगेहाथ धरे गए वरिष्ठ निरीक्षक

RISHWAT-JJR

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के हथकरघा विभाग में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने जिला हथकरघा विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक को बुनकर समिति से 50 हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है. आरोपी वरिष्ठ निरीक्षक हरे कृष्ण चौहान को एसीबी की टीम ने हिरासत में ले लिया है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी है.

जांजगीर चांपा जिला के केरा निवासी महेन्द्र देवांगन ने एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत किया कि हथकरघा बुनकर सहकारी समितियां, महामाया समिति मिस्दा, लक्ष्मी कोसा समिति खोखरा और बजरंग बुनकर समिति खोखरा, इन तीनों पर छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा ने रोक लगाया था. इसी संबंध में इन तीनों बुनकर समितियों ने जिला हाथकरघा जांजगीर चांपा के जरिए छग राज्य हाथकरघा रायपुर में आवेदन किया कि उन पर लगी रोक हटाई जाए. जिसके बाद छग राज्य हाथकरघा रायपुर ने जांच के लिए जिला हाथकरघा जांजगीर चांपा को निर्देशित किया था.

जांजगीर चाम्पा जिला के हथकरघा विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उसमें वरिष्ठ निरीक्षक ने 2 लाख रुपये पैसे का डिमांड किया. बातचीत कर 1 लाख 75 हजार में डील हुआ. इसी बीच मैंने एंटी करप्शन ब्यूरो से संपर्क किया. मैंने डील को लेकर बातचीत की रिकार्डिंग कर एसीबी को दिया. इसके बाद आज 50 हजार रुपये मैं लेकर गया, तब एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ा है : महेन्द्र देवांगन, शिकायतकर्ता

एसीबी के निरीक्षक केशव प्रसाद आदित्य ने बताया कि महेन्द्र देवांगन पूर्व में हथकरघा समिति के डायरेक्टर भी चुने गए थे, जिनसे समितियों के पीड़ित सदस्यों ने मुलाकात कर वरिष्ठ निरीक्षक से जांच रिपोर्ट पक्ष में करने के एवज में 2 लाख रूपये मांगने की शिकायत की. इसके बाद मामले की जानकारी एसीबी को दी गई. सूचना मिलने पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने जाल बिछाया और पहले पैसे की मांग करने वाले अधिकारी की बात रिकार्डिंग कराया. शिकायत पुख्ता होने पर एसीबी ने छापामार कार्रवाई की है.

हरे कृष्ण चौहान यहां वरिषठ विपणन निरीक्षक हैं. उन्होंने रिश्वत की मांग की थी. हमने आज ट्रैप कार्रवाई ऑर्गेनाइज किया. टैप के दौरान रिश्वत का पहला किश्त 50 हजार रुपये लेते उनको रंगे हाथ पकड़े हैं. आगे उन्हें न्यायालय में रिमांड के लिए पेश करेंगे : केशव प्रसाद आदित्य, निरीक्षक, एसीबी

तीन माह पहले भनपुरी में राज्य हथकरघा के गोदाम से करोड़ों रूपये की धागा चोरी हुई थी. इसमें जांजगीर चाम्पा जिले के 6 समितियों को चिन्हांकित किया गया था.जांच के बाद तीन समितियों के काम पर रोक लगा दिया गया और तीन समितियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई. लेकिन हथकरघा बुनकर सहकारी समितियां, महामाया समिति मिस्दा, लक्ष्मी कोसा समिति खोखरा और बजरंग बुनकर समिति खोखरा के सदस्यों ने अपने समिति के कार्य पर लगे रोक को हटाने के लिए आवेदन दिया था. जिसके बाद राज्य हथकरघा विभाग ने जांजगीर चाम्पा जिला के हथकरघा विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक हरे कृष्ण चौहान को जांच की जिम्मेदारी सौपी थी. इस मामले में एंटीकरप्सन ब्यूरो ने हरे कृष्ण चौहान को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!