January 8, 2025

चार दिन – चौथा मर्डर : पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

BMT-FARI

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में जिले में फिर से हत्या का मामला सामने आया है,जहां पति ने पत्नी को जिंदा जलाकर हत्या कर दी है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम फरी का है। मिली जानकारी अनुसार पति दुर्गा विश्वकर्मा ने अपनी पत्नी गंगोत्री विश्वकर्मा को जिंदा जलाकर हत्या कर दी। गौरतलब है कि बेमेतरा जिले में इस साल 2025 में जनवरी माह के इस चार दिन के भीतर ये चौथा हत्या का मामला है।

इस घटना के बाद महिला की मौत हो गई है। हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस व फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच में जुटी हुई है। हालांकि, पुलिस ने संदेही आरोपी पति से पूछताछ कर रही है। मामले में मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है।

गौरतलब है कि बेमेतरा जिले में इस साल 2025 में जनवरी माह के इस चार दिन के भीतर ये चौथा हत्या का मामला है। इसमें बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में ही तीन व बेरला थाना क्षेत्र में एक हत्या हो चुकी है। इनमें दो हत्या के मामले में आरोपी पकड़े जा चुके है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!