April 12, 2025

मशहूर संगीतकार वाजिद खान का निधन, शोक में बॉलीवुड

wajid

मुंबई।  बॉलीवुड जगत से एक और दुखद खबर मिली है. मशहूर संगीतकार भाइयों की जोड़ी साजिद-वाजिद में से वाजिद खान का 42 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।  उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। 


वाजिद खान को 31 मई की देर रात मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मशहूर गायक सोनू निगम और सलीम मर्चेंट ने वाजिद खान के निधन की दुखद खबर सोशल मीडिया के जरिए शेयर की। 

साजिद-वाजिद की जोड़ी ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में संगीत दिया है. सलमान खान की ज्यादातर फिल्मों में साजिद-वाजिद का ही संगीत रहा है.फिल्म इंडस्ट्री में साजिद-वाजिद की जोड़ी के रूप में मशहूर वाजिद खान को लेकर हस्तियों से लेकर उनके समर्थक तक शोक जाहिर कर रहे हैं. गायक राहत फतेह अली खान, अदनान सामी, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा समेत कई कलाकारों ने शोक जताया। 

error: Content is protected !!