March 14, 2025

प्रयागराज महाकुंभ में ड्रोन शो का अद्भुत नजारा, तस्वीरों में देखें दिव्य झांकियां

PYG

प्रयागराज। महाकुम्भ में शुक्रवार को प्रयागराज के सेक्टर 7 में अद्भुत ड्रोन शो का आयोजन किया गया। यूपी पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित इस शो में सैकड़ों ड्रोन की मदद से आसमान में जीवंत आकृतियों का प्रदर्शन किया गया।

ड्रोन शो में श्रद्धालुओं ने देवताओं को अमृत कलश पीते हुए देखा। इसके साथ ही समुद्र मंथन की दिव्य झांकी ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ड्रोन के जरिए आसमान में महाकुम्भ और उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो उकेरा गया, जिसने सभी को आकर्षित किया।

शंख बजाते हुए साधु और संगम में स्नान करते हुए संन्यासी की छवि भी बेहद आकर्षक रहीं। ड्रोन शो में ‘समुद्र मंथन’ का सजीव चित्रण दिखाया गया। महाकुंभ में ड्रोन शो ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ड्रोन शो का मुख्य आकर्षण विधानसभा भवन पर लहराता तिरंगा रहा। यह दृश्य देशभक्ति और गर्व से भरा हुआ था। इस ड्रोन शो के माध्यम से महाकुम्भ के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को भी बड़ी खूबसूरती से प्रदर्शित किया।

24 से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले एक शानदार ड्रोन शो ने शुक्रवार शाम उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में महाकुंभ मेला क्षेत्र को रोशन किया। शो के दौरान सनातन परंपरा की विरासत को आधुनिक तकनीक के जरिए प्रदर्शित किया गया है

error: Content is protected !!
News Hub