March 15, 2025

CG : चाय बेचने वाले महापौर प्रत्याशी, BJP ने जीवर्धन चौहान को बनाया उम्मीदवार, 29 साल से पार्टी कार्यकर्ता

RGR-TEA

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2025 के नगरीय निकाय चुनावों के लिए बीजेपी ने अपने सभी दस नगर निगमों के महापौर पद के उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। इसमें रायगढ़ से चाय बेचने वाले जीवर्धन चौहान को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। चौहान पिछले 29 सालों से बीजेपी कार्यकर्ता हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी प्रत्याशियों को जीत की शुभकामनाएं दी हैं और कहा कि मोदी सरकार की गारंटी योजनाओं से पार्टी को सभी निगमों में सफलता मिलेगी।

सबसे ज्यादा चर्चा रायगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार जीवर्धन चौहान की हो रही है। चौहान चाय बेचकर अपना गुजारा करते हैं। वे पिछले 29 सालों से बीजेपी के कार्यकर्ता रहे हैं। रायगढ़ नगर निगम सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। यहां से जीवर्धन चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा पार्टी ने इस बार बराबर की भागीदारी से महिला उम्मीदवारों को भी मौका दिया है। रायपुर से मीनल चौबे,दुर्ग से अलका बाघमार,कोरबा से संजू देवी राजपूत,बिलासपुर से पूजा विधानी और अंबिकापुर से मंजूषा भगत को मौका दिया गया है।

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने खुद एक वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि चाय बेचने वाले 29 साल से पार्टी का कार्य कर रहे जमीनी कार्यकर्ता जीवर्धन चौहान को प्रदेश भाजपा ने रायगढ़ महापौर प्रत्याशी बनाया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी उम्मीदवारों को जीत की बधाई दी है। उन्होंने अपने कहा कि हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी के सभी वादों को प्राथमिकता से पूरा किया है, जिससे देश के सभी नगर निगमों में भारतीय जनता पार्टी को सफलता मिलेगी।

error: Content is protected !!
News Hub