December 25, 2024

राज्यसभा की 18 सीटों के लिए 19 जून को होंगे चुनाव

rselenew

नई दिल्ली।  भारत निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी है कि राज्यसभा की 18 सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होंगे।  आंध्र प्रदेश, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय और राजस्थान की सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे। 


इन 18 सीटों में से चार-चार सीटें आंध्र प्रदेश और गुजरात से हैं।  इसके अलावा झारखंड की दो सीटें हैं जबकि मध्य प्रदेश और राजस्थान से तीन-तीन सीटें हैं। मणिपुर और मेघालय की एक-एक सीट के लिए भी चुनाव होंगे। 


इससे पहले 25 फरवरी को आयोग द्वारा 17 राज्यों की 55 राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव कराने की घोषणा की गई थी, हालांकि कोरोना वायरस के चलते चुनाव को टाल दिया गया था। 

निर्वाचन आयोग ने बताया था कि पूर्व निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के तहत 18 मार्च को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि के बाद दस राज्यों की 37 सीटों के लिए एक-एक उम्मीदवार के नामांकन दर्ज थे।  इसलिए उन सीटों पर बिना चुनाव कराए उक्त उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. शेष 18 सीटों के लिए 26 मार्च को मतदान होना था। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!