April 15, 2025

सीएम की सुरक्षा में सेंध, फर्जी आईडी और वॉकी-टॉकी के साथ CM के पास पहुंचा युवक, पुलिस ने हिरासत में लिया

ujjain1

उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. सीएम शनिवार यानी 15 फरवरी को उज्जैन में मौजूद थे. मुख्यमंत्री यहां महाकाल लोक (Mahakal lok) के पास बने रुद्रसागर ब्रिज (RudraSagar Bridge) का उद्घाटन करने पहुंचे थे. तभी एक युवक सीएम के पास तक पहुंच गया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

आरोपी के पास से फर्जी आईडी बरामद
मध्य प्रदेश के उज्जैन में सीएम डॉ. मोहन यादव नवनिर्मित रूद्रसागर ब्रिज का उद्घाटन करने पहुंचे थे. यहां एक कार्यक्रम के दौरान एक युवक सुरक्षा में सेंध लगाते हुए सीएम के पास पहुंच गया. सुरक्षा अधिकारियों को शक होने पर युवक को रोका गया. उसकी तलाशी ली गई.

तलाशी में युवक के पास से फर्जी आईडी कार्ड और वॉकी-टॉकी बरामद हुआ. आईडी कार्ड पर नाम सिद्धार्थ जैन नाम लिखा हुआ था. उस पर उसकी फोटो लगी हुई थी. यह कार्ड मुख्यमंत्री कार्यालय या वल्लभ भवन भोपाल का बताया जा रहा है.

पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया
आरोपी युवक सिद्धार्थ जैन को हिरासत में ले लिया गया है. उसे महाकाल पुलिस थाने में भेज दिया गया है. उज्जैन पुलिस का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं होती है, कुछ भी कहना सही नहीं होगा. अब यह पता लगाया जा रहा है कि युवक ने फर्जी आईडी कार्ड कहां से बनवाई और उसका इरादा क्या था.

इसका वीडियो भी सामने आया है. ये वीडियो सामने आने के बाद सीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!