April 15, 2025

विधानसभा में गूंजा राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों पर कार्रवाई का मुद्दा, CM साय ने दिया ये जवाब

Untit

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो चुका है. मंगलवार को विधायक धरमलाल कौशिक ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों पर कार्यवाही को लेकर सवाल पूछा जिसका CM विष्णु देव साय ने जवाब दिया.

अधिकारियों के खिलाफ दर्ज मामलों पर धरमलाल कौशिक ने पूछा सवाल

विधानसभा में भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों पर जाँच और कार्रवाई का मामला उठाया. पूछा- राज्य प्रशासनिक सेवा के कितने अधिकारियों के ख़िलाफ़ किन-किन मामलों में और कब ACB और EOW में अपराध दर्ज है?

विभागीय जाँच किन-किन के ख़िलाफ़ हो रहा है? कौशिक ने कुछ अधिकारियों का नाम लेते हुए कहा कि उनपर कार्रवाई सवाल लगाने के बाद हुआ है इसी से गंभीरता समझी जा सकती है.

कोई भी अपराधी बख्शे नहीं जाएँगे – CM विष्णु देव साय

हमने सुशासन और अभीशरण विभाग का गठन किया गया है. कोई भी अपराधी बख्शे नहीं जाएँगे मैं विश्वास दिलाता हूँ . सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!