CG : हत्या का आरोपी गिरफ्तार, साइबर ठग को बैंक खाता देने वाले छह आरोपियों को भेजा जेल

बेमेतरा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम किरीतपुर में शराब पीने को लेकर हुए विवाद बाद आरोपी ने गांव के बाजार चौक के मंच के सामने अधेड़ पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। आग से 90 फीसदी झुलसे राम कैलाश पांडे को उपचार के लिए 108 वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे रायपुर रेफर किया गया। वहां पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। यह घटना 28 फरवरी की है। इस मामले में आज गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

बेमेतरा एसडीओपी मनोज तिर्की ने बताया कि आरोपी का नाम लोकेश चौहान पिता स्व.संतोष चौहान उम्र 28 निवासी ग्राम किरीतपुर है। आरोपी लोकेश चौहान व मृतक राम कैलाश पांडेय के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान लोकेश चौहान ने किराना दुकान से पानी पीने के एक लीटर के प्लास्टिक बॉटल में पेट्रोल खरीदकर लाया और राम कैलाश पाण्डेय के शरीर के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
इससे उसकी मौत हो गई थी। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 296,351(2),109 (1) बीएनएस दर्ज किया गया। इस घटना में आरोपी लोकेश चौहान को जलने से चोट आई थी। उसका उपचार डीकेएस अस्पताल रायपुर में चल रहा था। स्वस्थ्य होने पर आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया।
साइबर ठग को बैंक खाता देने वाले छह आरोपियों को जेल
बेमेतरा पुलिस ने साइबर ठग को अपना बैंक खाता किराए में देने वाले जिले के 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है। इन सभी को जेल भी भेज दिया गया है। इनके खाते से अब तक 71 हजार 200 रुपए का ट्रांजेक्शन मिला है। एएसपी ज्योति सिंह ने बताया कि सायबर सेल द्वारा ऑनलाइन माध्यम से लोगों से सायबर ठगी करने वालो व उनको सहयोग करने वालो पर सतत नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के देवरबीजा गांव में संचालित बैंक के म्यूल अकांउट 6 खाता धारक के जांच पर पाया गया कि ये सायबर ठगी कर राशि को अपने बैंक खातों में प्राप्त कर म्यूल अकांउट के रूप में उपयोग कर अलग-अलग खातें में करीब 71 हजार 200 रुपए का ट्रांजेक्शन किए है।
इस मामले में आरोपी खाता धारक नीतेश यादव पिता बलराम यादव उम्र 20, अजय कुमार ध्रुव पिता सुधारू राम ध्रुव उम्र 24, पानू राम साहू पिता गोकुल राम साहू उम्र 21, रामजी साहू पिता पुनीत राम साहू उम्र 22 ये सभी निवासी ग्राम ग्राम नगपुरा थाना नवागढ़, देवाराम निषाद पिता हीरा लाल निषाद उम्र 24 निवासी ग्राम लावातरा चौकी खंडसरा व दिलेश्वर साहू पिता दुर्गा प्रसाद साहू उम्र 27 निवासी ग्राम खाती थाना थानखम्हरिया को गिरफ्तार किया है।
इनके खिलाफ धारा 317(2), 317(4), 318(4), 61 (2)(ए) बीएनएस दर्ज किया है। आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि वह अपने-अपने खाता को खोलकर उसमे सिम कार्ड एक्टिव कराकर रामजी साहू, दिलेश्वर व अन्य को 5 हजार रुपए ब्रिकी करना, आरोपियों को बैंक खाता में की जानकारी प्राप्त करने पर लेने देने सस्पेक्ट पाया गया। इनके द्वारा साइबर ठग को अपना बैंक खाता किराए पर देते थे। इन सभी आरोपी को आज गुरुवार को जेल भेज दिया है।