शेयर बाजार जोरदार उछला, सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा चढ़कर खुला, निफ्टी भी 22,600 के पार

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 438 अंकों की उछाल के साथ 74,498.32 पर ओपन हुआ. एनएसई पर निफ्टी 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,622.20 पर खुला.
सोमवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 341 अंकों की बढोतरी के साथ 74,169.95 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,508.75 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर बजाज फिनसर्व, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, डॉ. रेड्डीज लैब्स, ट्रेंट, एक्सिस बैंक के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि ब्रिटानिया, हीरो मोटोकॉर्प, विप्रो, बीपीसीएल, नेस्ले के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
सेक्टोरल फ्रंट पर ऑटो, बैंक, मेटल, पावर, फार्मा में 0.5-1 फीसदी की तेजी आई. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेजी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.2 फीसदी की तेजी देखने को मिली
13 प्रमुख क्षेत्रों में से ग्यारह ने बढ़त दर्ज की, जिसमें वित्तीय क्षेत्र में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जिसमें निजी लेंडर की वित्तीय स्थिरता पर भारतीय रिजर्व बैंक के आश्वासन के बाद इंडसइंड बैंक में 3.5 फीसदी की बढ़ोतरी सबसे आगे रही. व्यापक स्मॉल-कैप और मिड-कैप सूचकांकों में भी लगभग 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.