राजधानी में बंदूक की नोक पर 80 लाख रुपये की लूट, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

नईदिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाहौरी गेट थाना इलाके में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां एक व्यापारी से बंदूक की नोक पर करीब 80 लाख रुपये लूट लिए गए। बदमाश ने पहले तो व्यापारी का पीछा किया और फिर बंदूक दिखाकर उसने लूट की घटना को अंजाम दिया। बता दें कि पूरी घटना लाहौरी गेट थाना इलाके के हवेली हैदर कुली चांदनी चौक की है। बंदूक की नोक पर की गई लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। इस घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमे साफ देखा जा सकता है कि कैसे इस पूरी लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।
बंदूक की नोक पर 80 लाख की लूट
दरअसल इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शख्स कंधे पर बैग लटकाए हुए जा रहा होता है। वहीं उसके पीछे बदमाश उसका पीछा कर रहा होता है। इसी दौरान बदमाश अपनी कमर से बंदूक को निकालता है और पीड़ित को बंदूक दिखाकर रोक लेता है और व्यापारी के कंधे पर रखे हुए बैग को छीनने लगता है। इस दौरान व्यापारी छीना-झपटी भी करता है। इसी दौरान बदमाश बार-बार व्यापारी को बंदूक दिखाता है और फिर बैग छीनकर वहां से जाने लगता है। इस दौरान व्यापारी उसका पीछा भी करता है, लेकिन कुछ फायदा नहीं होता और बदमाश 80 लाख रुपये लूटकर फरार हो जाता है।
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना
इस घटना के बाद आनन-फानन में व्यापारी थाने पहुंचा और उसने पुलिस में इसकी शिकायत की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी रिकवर कर लिया है और मामले की जांच आगे की जा रही है। बता दें कि दिल्ली में या देश के अन्य किसी राज्य में इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है। बीते दिनों बिहार में भी इस तरह की घटना देखने को मिली, जब बिहार में बंदूक की नोक पर एक ज्वैलरी शॉप को लूट लिया गया था।