December 23, 2024

ट्रिपल एक्स 2 कंट्रोवर्सी : एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी, सीरीज से हटाए गए सभी विवादित कंटेंट

ekta

मुंबई।  मशहूर निर्माता एकता कपूर इन दिनों ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘ट्रिपल एक्स 2’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसमें दिखाए गए कुछ कंटेंट को लेकर उनके खिलाफ कई जगहों पर पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। 

अब आखिरकार इस पूरे विवाद पर पहली बार एकता ने चुप्पी तोड़ी है. एक इंटरव्यू के दौरान एकता ने कहा, ‘मैं इंडियन आर्मी की बहुत इज्जत करती हूं. हमारे देश की सुरक्षा में आर्मी का बहुत बड़ा योगदान है. अगर आर्मी के किसी भी संगठन से माफी मांगने की आवश्यकता है तो मैं इसके लिए तैयार हूं.’

एकता ने आगे कहा, ‘मैं सोशल मीडिया पर मिलने वाली धमकियों और कुछ बदमाशों की अभद्र भाषा से डरने वाली नहीं हूं. आज मैं जहां हूं वहां कल कोई दूसरी महिला हो सकती है. मेरी मां और परिवार को रेप की धमकी तक मिल रही है, जो कि सरासर गलत है. मैंने वेब सीरीज के इस एपिसोड को अनुमति नहीं दी थी. जब यह विवाद शुरू हुआ तो विवादित सीन को शो से हटा भी दिया गया था.’

बता दें कि एकता की वेब सीरीज के खिलाफ बिग बॉस फेम हिन्दुस्तानी भाऊ ने भी आवाज उठाई थी और इसके खिलाफ केस दर्ज कराया था.

इंडियन आर्मी की वर्दी के साथ अश्लीलता दिखाने पर एकता कपूर की जमकर आलोचना हुई और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा. हालांकि इसके बाद एकता ने शो से सभी विवादित कंटेंट को हटा दिया. इस बात की जानाकारी निर्माता ने इसी इंटरव्यू में ही दी है. 

error: Content is protected !!