November 24, 2024

छत्तीसगढ़ : 31 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, पंचायत सचिव और हेल्थ वर्कर भी संक्रमित, 834 हुए एक्टिव मरीज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस अपना कहर बरपाता जा रहा है। सूबे में फिर 31 नए मरीजों की पहचान की गई है।  जिसमें पंचायत सचिव और हेल्थ वर्कर भी पॉजिटिव पाए गए हैं।  इसके साथ ही राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 834 हो गई है। 


आज 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई।  जिनमें जिला कांकेर से 5, बेमेतरा-कोरिया से 3-3 मिले हैं. कल देर रात 20 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है।  जिला बलौदाबाजार 7, रायपुर 5, कोरबा 3, कोरिया-जांजगीर 2-2, बिलासपुर में 1 मरीज की पुष्टि हुई है। 
इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 834 हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 1107 हो गया है।  जिसमें कि 266 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।  जबकि प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 4 हो गया है। 

error: Content is protected !!