December 26, 2024

VIDEO : जन्म के 20 मिनट बाद ही डांस करने लगा हाथी का बच्चा

child ele

नई दिल्ली।  पुरानी कहावत है जब बच्चा नया-नया चलना सीखता है तो कुछ ज्यादा ही दौड़ता है. सिर्फ इंसानों के साथ नहीं बल्कि जानवरों के बच्चों के साथ भी ऐसा ही होता है. जी हां वन विभाग के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर पर हाथी  और उसके बच्चे का डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हाथी का बच्चा बारिश में मां के साथ अटखेलियां करते हुए और डांस करते हुए नजर आ रहा है। 

छोटे हाथी के बच्चे के इस क्यूट वीडियो को शेयर करते हुए नंदा ने कैप्शन में लिखा, ’20 मिनट का हाथी का बच्चा पैरों को पाकर बहुत ज्यादा खुश है. नए पैरों की खुशी में बच्चा दिल खोलकर नाच रहा है.’ उन्होंने आगे लिखा ये बच्चा इन्हीं पैरों के जरिए आने वाले दिनों में मीलों की दूरी को तय करेगा और पूरी दुनिया को देखेगा।


खबर लिखे जाने तक इस वीडियो पर 29 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके थे. कई लोग इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि प्रकृति बहुत ही खूबसूरत चीज है, जो रोजाना नए-नए अनुभव करवाती है। 

error: Content is protected !!