December 22, 2024

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां कोरोना के इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती

schi

नई दिल्ली। बीजेपी के दिग्‍गज नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें दिल्ली के साकेत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  अस्‍पताल सूत्रों के मुताबिक, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज को लेकर अस्‍पताल में भर्ती हुए हैं।  जानकारी के मुताबिक, सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया कोरोना पॉजिटिव हैं और पिछले चार दिनों से साकेत स्थित मैक्‍स अस्‍पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं।  बताया जाता है कि ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया में कोरोना के लक्षण दिखे थे, जबकि उनकी मां में COVID-19 इंफेक्‍शन के लक्षण नहीं दिखे थे। 

आपको बता दें कि इससे पहले कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब होने की जानकारी सामने आई थी। सीएम केजरीवाल को बुखार और गले में खराश की शिकायत थी।  इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी।  आज सुबह कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए सीएम केजरीवाल का सैंपल भी लिया गया है। 

error: Content is protected !!