November 15, 2024

बेमेतरा दुष्कर्म मामला : पूर्व सैनिक ने सोशल मीडिया ग्रुप के साथ दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

बेमेतरा । छत्तीसगढ़ के बेमेतराजिले में विगत दिनों 8 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं।  पुलिस अब तक आरोपी को पकड़ नहीं पाई है।  युवाओं का एक समूह लगातार दोषियों को पकड़कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहा हैं। पूर्व सैनिक के नेतृत्व में युवाओं का समूह एसपी को ज्ञापन सौंप कर तीन दिनों में कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। 

पूर्व सैनिक भूपेंद्र सिंह चौहान ने बेमेतरा एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में पूर्व सैनिक ने कहा है कि मासूम को घर से किडनैप करके उसके साथ दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम देकर उसे सड़क से दूर निर्वस्त्र अवस्था में फेंक दिया गया था, आज हफ्तेभर बीत जाने के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है। 

एसपी को सौंपे ज्ञापन में पूर्व सैनिक ने कहा है कि अगर 3 दिन में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे इस स्थिति में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर उच्च स्तरीय जांच समिति गठित करने की  मांग करेंगे।  बेमेतरा सोशल मीडिया ग्रुप के सक्रिय सदस्य पीड़ित परिवार के साथ मिलकर सिटी कोतवाली के सामने उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।  

error: Content is protected !!