November 24, 2024

भारत में कोरोना : पहली बार एक दिन में 10,000 से ज्यादा मामले और 396 मौतें

नई दिल्ली।  भारत में कोरोना महामारी से 8500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।  विगत वर्ष दिसंबर माह में चीन के वुहान शहर से सामने आए कोरोना वायरस (कोविड-19) से अभी 186 से अधिक देश प्रभावित हैं। भारत इन देशों की तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। 

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में शुक्रवार सुबह आठ बजे तक 2,97,535 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया जा चुका है।  इनमें 8,498 मरने वालों की संख्या भी शामिल है। 

आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 396 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10,956 लोगों को संक्रमित पाया गया। 

केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. तमिलनाडु दूसरे स्थान पर है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी तीसरे स्थान पर है। 

महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 38716 हो चुकी है. इसके साथ ही 349 मौतें हुईं हैं. बता दें कोरोना संक्रमण से 19333 लोग उबर भी चुके हैं।  वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 17662 है। 

error: Content is protected !!